Site icon Monday Morning News Network

बच्चो ने कहा “हमें जीना है, हमें जीने दो”

प्रदुषण के खिलाफ विरोध जताते बच्चे

प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

कल्याणेश्वरी -कोदोभिटा कल्याणेश्वरी स्थित इम्पेक्स फैरो प्लांट से हो रहे प्रदूषण के विरुद्ध गुरुवार को स्थानीय कोदोभिटा, देवीपुर, पूरणडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री का मुख्य द्वार के समीप प्रदुषन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए गेट को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया, साथ ही छोटे- छोटे बच्चे हाथ में ‘‘हम जीना चाहते है, जीने दो’’ लिखे तख्तिया लेकर प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगा रहे थे.

भोजन में आ जाते है धूल और गर्दा

स्थानीय निवासी बापी सेन ने बताया कि प्लांट के किनारे बसे दर्जनों परिवारों का प्लांट से होने वाली प्रदुषन की वजह से जीना मुहाल हो चुका है, घर की छत बिस्तर से लेकर भोजन तक में आये दिन धुल- गर्दा की भरमार रहती है. ग्रामीण राजीव मल्लिक ने बताया इम्पेक्स पवार प्लांट से निकलने वाली प्रदुषन के कारण यहाँ के अधिकतर लोगों का स्वास्थ्य ख़राब हो चुका है, प्रसेनजित मल्लिक ने  बताया कि यहाँ से होने वाली ध्वनि प्रदुषन भी इतना तेज है कि घर में दो लोग आपस में बात नहीं कर पाते है, साथ ही ग्रामीणों ने बताया पिछले दिनों भी प्रबंधन को यहाँ की समस्यओं से अवगत कराया गया था. किन्तु कोई असर नहीं हुआ. आज ग्रामीण बाध्य होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

पुलिस की पहल पर मामला सुलझाने का आश्वासन

घटना की सूचना पाकर कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार तथा चौरंगी ओपी प्रभारी मैनुल हक दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और आंदोलनकारियो को समझा- बुझाकर शांत कराया एवं उनके समस्याओं से अवगत हुए. जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से त्रिपक्षीय वार्ता की हुई, जहाँ प्रबंधन द्वारा तत्काल गाँव की तरफ शेड लगाकर प्रदुषन को नियंत्रित करने, पाईप लाइन के माध्यम से सुकंतोपल्ली गाँव में जलापूर्ति तथा टेक्निकल टीम के सहयोग से ध्वनि प्रदुषन को नियंत्रण करने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों ने औधोगिक क्षेत्र को जाने वाली मुख्य मार्ग का निर्माण की बात कही. जिसपर पुलिस ने पहल करते हुए यहाँ स्थित सभी फेंक्ट्री प्रबंधन की संयुक्त बैठक कर सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर किनेश माजी, अंजली मल्लिक, अंगूरा मल्लिक, झुनू कर्मकार, पूजा मल्लिक, पानू मंडल, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 15th, 2018 by Guljar Khan