Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी कर्मी का रक्त रंजित शव बरामद 

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के भीतर बुधवार की देर संध्या लहूलुहान स्थिति में डीएसपी कर्मी का शव बरामद किया गया। सीआईएसएफ जवानों एवं श्रमिकों के सहयोग से इलाज के लिए डीएसपी अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रेम नारायण तिवारी (48) इस्पात नगर के चंडीदास रोड स्थित 17 नंबर स्ट्रीट का रहने वाला था। प्रेम नारायण डीएसपी में सेंट्रल इंजीनियरिंग मेंटेनेंस विभाग में सीनियर टेक्निशियन के तौर पर कार्यरत था।

बुधवार को दूसरी पाली में प्रेम नारायण ड्यूटी करने के लिए प्लांट गया था। संध्या समय प्लांट के भीतर मोटरसाइकिल से कैंटीन में नाश्ता करने के उद्देश्य से निकला था। देर संध्या सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग टीम के जवानों ने प्लांट के भीतर सड़क किनारे प्रेम नारायण का लहू लूहान स्थिति में देख कर इसकी सूचना सभी को दी। देखते ही देखते प्लांट में कार्यरत श्रमिकों सीआईएसएफ जवानों की भीड़ जमा हो गई।

लहूलुहान स्थिति में प्रेम नारायण को पहले प्लांट मेडिकल में भेजा गया जहाँ से उसे डीएसपी अस्पताल रेफर किया गया। डीएसपी अस्पताल के चिकित्सकों ने जाँच करते हुए प्रेम नारायण को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर छा गई है।

इस संदर्भ में डीएसपी जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय समझदार ने कहा कि प्रेम नारायण तिवारी स्थाई कर्मी के तौर पर कार्यरत था। देर संध्या सीआईएसएफ जवानों ने उसे लहूलुहान स्थिति में बरामद किया, इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। मौत किस कारण से हुई है इस मामले की जाँच की जा रही है।

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent