Site icon Monday Morning News Network

नवीकृत सुभाष इंस्टीच्यूट का असनसोल रेल मण्डल प्रबन्धक द्वारा उद्घाटन

pk-mishra-drm-asansol-inaugurating-revived-subhash-institute

नवीकृत सुभाष इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करते हुये आसनसोल मण्डल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा एवं अन्य रेलवे अधिकारी, साथ में हैं प0 बर्धमान चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एवं व्यवसायी पवन गुटगुटिया

इंस्टीच्यूट पुनरोद्धार योजना के संरक्षण में तथा धन्यवाद ज्ञापन हेतु आज दिनांक 01.04.2019 को पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के डिविजनल कल्चरल एशोशिएशन द्वारा स्थानीय सुभाष इंस्टीच्यूट,जी.टी.रोड आसनसोल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक तथा अध्यक्ष/सुभाष इंस्टीच्यूट इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें। पी.के.मिश्रा ने भारती मिश्रा/अध्यक्षा/पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल तथा इस संस्था के अन्य सदस्याओं के साथ अनुष्ठानिक दीपक जला कर नवीकृत सुभाष इंस्टीच्यूट का उद्घाटन सम्पन्न किया।

नया वित्तीय वर्ष खुशियाली एवं प्रसन्नता लाए

पी.के.मिश्रा ने सभी को नए वर्ष पर अपनी शुभकामनायें ज्ञापित किया। उन्होंने यह आशा व्यक्त किया कि पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के सभी सदस्यों के लिए नया वित्तीय वर्ष खुशियाली एवं प्रसन्नता लाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2018 – 19 के दौरान उल्लेखनीय कार्य निष्पादन के लिए प्रशंसा किया। उन्होंने प्रारंभ हुए वित्तीय वर्ष 2019 – 20 के दौरान भी इस आवेग को अक्षुण्ण रखने तथा उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने आसनसोल मंडल के चिकित्सा विभाग के सांस्कृतिक दल को ऐसे खूबसूरत संध्या को प्रस्तुत करने के लिए प्रशंसा किया तथा यह आशा व्यक्त की कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम इस मंडल के रेलवे इंस्टीच्यूट के पुनरोद्धार के मार्ग को प्रशस्त करेगा। मिश्रा ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस विरासत इंस्टीच्यूट के पुनरोद्धार के कार्य से सीधे जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मार्च 2019 का “माह का सितारा” पुरस्कार दिया गया

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के किसी भी कर्मचारी द्वारा जमीनी स्तर पर अच्छे कार्य को सम्मानित करने के लिए मार्च,2019 का “माह का सितारा”पुरस्कार भी आज अर्थात् 01.04.2019 को प्रदान किया गया। कुल मिलाकर 38 कर्मचारियों को उनके द्वारा ड्यूटि में असाधारण निष्ठा के लिए मार्च,2019 हेतु “माह का सितारा” पुरस्कार के लिए चयन किया गया। पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने पूरे माह के दौरान उनके द्वारा अच्छे कार्य करने के सम्मान में प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर आसनसोल मंडल के विरासत भवनों का एक ऑडियो – विडियो भी चलाया गया।

आर.के.बर्नवाल/अपर मंडल रेल प्रबंधक, भारती मिश्रा/अध्यक्षा,पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल तथा संगठन की अन्य सदस्यायें, बी.घटक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/आसनसोल,शाखा अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थें। अभिषेक केसरवानी/ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं सुभाष इंस्टीच्यूट के उपाध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया।

आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित 

Last updated: अप्रैल 1st, 2019 by News Desk Monday Morning