लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन के द्वारा रिजनल स्टोर के समीप बोरहॉल के सबमर्सिबल पंप में एक नया पाइप जोड़ देने के बाद सोमवार से पिट वाटर की आपूर्ति शुरू हो गई ।
पानी की आपूर्ति शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी पड़ते ही जलस्तर नीचे चला गया जिससे पानी की आपूर्ति ठप पड़ गयी थी। प्रबंधन के द्वारा दो तीन दिन पहले नया पंप जोड़ने का कार्य किया जा रहा था कि पंप फंस गया। आज पुनः किरान मंगा कर एक पाइप जोड़ा गया।
पाइप जुट जाने के बाद नीचे गये जलस्तर को पकड़ लिया। इलाके में जलापूर्ति शुरू हो गई। करीब एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने से लोयाबाद कोलियरी के विभिन्न श्रमिक कालोनियों में पानी की घोर किल्लत हो गई थी।
लोगों को दूर दराज इलाके से पानी ढोकर लाना पड़ रहा था। प्रबंधन का कहना है कि पाइप ने जलस्तर को पकड़ लिया है आशा है कि गर्मी में लोगों को पिट वाटर की किल्लत नहीं होगी।