Site icon Monday Morning News Network

पच्चीस दिनों के जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ पीट वाटर सप्लाई, लोगों के चेहरे खिले

लोयाबाद। कनकनी कोलियरी में व्याप्त पीट वाटर की समस्या का निदान मंगलवार की शाम को हो गया।

मंगलवार की शाम को जैसे ही पीट वाटर आपूर्ति दुरूस्त हुई, लोगों के चेहरे में खुशियाँ लौट पड़ी। लोगों ने राहत की सांस ली। कोलियरी प्रबंधन के सर से भी एक बड़ा बोझ हटा।

मालूम हो कि करीब पच्चीस दिनों से सबमर्सिबल पम्प के खराब होने के कारण कोलियरी क्षेत्र में पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी हुई थी। करीब दस हजार लोग इस समस्या से परेशान थे।

नाराज लोगों के द्वारा आये दिन कोलियरी कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा था। सेन्द्रा के ग्रामीणों द्वारा किये गये आन्दोलन के बाद कोलियरी प्रबंधन हरकत में आये।

प्रबंधन की ओर से नया सबमर्सिबल पम्प लगाया गया। सब कुछ दुरुस्त होने के बाद मंगलवार की शाम से पीट वाटर आपूर्ति चालू कर दी गयी।

सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं ने रात भर पहरा देकर नए सबमर्सिबल पम्प की सुरक्षा की

एक दिन पूर्व चानक के समीप रखे गये नये सबमर्सिबल पम्प की सुरक्षा को लेकर बीसीसीएल के रात्रि प्रहरी के अलावे सेन्द्रा के कई युवकों के द्वारा सारी रात जागकर पम्प की सुरक्षा की गई। सुरक्षा को लेकर युवकों के द्वारा उठाये गये कदम को लोग सराहनीय प्रयास बता रहे है। चारों ओर इस प्रयास की तारीफ की जा रही है।

सेन्द्रा के ग्रामीणों की ओर से आंदोलन का नेतृत्व कर रहे के बी शुक्ला ने आंदोलन की सफलता पर ग्रामीणों का अभार जताते हुए, इसे एकता व लोगों की जीत बताई है।

बी शुक्ला ने विशेषकर पम्प की सुरक्षा में रात भर मौजूद रहे रवि कुमार, अनिल विश्वकर्मा, आशीष चटर्जी, पिन्टू पाल, सोनू शुक्ला फकरूद्दीन अंसारी, दुर्गेश कुमार, प्रवीण कुमार, नंदन सिन्हा, सुशील कुमार, गुड्डू हरी आदि युवाओं को बधाई दी है।

Last updated: जुलाई 30th, 2019 by Pappu Ahmad