Site icon Monday Morning News Network

संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले बासुदेवपुर कोलियरी में दस सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले बासुदेवपुर कोलियरी स्थित संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में 10 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कोलियरी कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष भागीरथ रवानी व संचालन राहुल गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष भागीरथ रवानी ने कहा कि कंपनी प्रभावित विस्थापितों को सुरक्षित पुनर्वास के अलावे जल्द से जल्द नियोजन मुहैया कराए।

उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को भी नियोजन देने की मांग की। भागीरथ ने कहा कि कंपनी समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान आकृष्ट करे, अन्यथा 22 जनवरी से कंपनी की अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दी जाएगी।

मौके पर रमेश बाउरी, बलराम प्रसाद गुप्ता, रवीन्द्र राम, आशीष पासवान, रामजीत भुईयां, विनोद यादव, अजय यादव, देवनारायण बाउरी, संतोष चौहान, सूरज बाउरी, अमर रवानी, छोटू चौहान, बबलू रजवार, मिथिलेश पासवान, वसंत चौहान, मोहन निषाद, सुभाष यादव, प्रकाश भुईयां, सुनील नोनिया, विनय सिंह, धरमवीर बाउरी, श्रीकांत चौहान, सूरज चौहान, गोविंदा रजक आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 9th, 2020 by Pappu Ahmad