Site icon Monday Morning News Network

25 हजार आबादी को चार दिन बाद मिला पानी, पानी के जुटी भीड़

लोयाबाद लगातार चार दिनों से बन्द सप्लाई पानी के खुलने से लोयाबाद के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पानी की सप्लाई शुरू होते ही पानी भरने वालों की भीड़ जलमीनार के जुट गए। कनकनी हनुमान बाजार के पास पाइप टूटने से यहाँ करीब 25 हजार आबादी चार दिनों से प्यासा था।

आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कार्य के दौरान नगर निगम के पानी का पाईप क्षतिग्रस्त हुआ था। वार्ड नंबर आठ के पार्षद महावीर पासी के प्रयास से पानी सप्लाई शुरू हो सका। लोयाबाद क्षेत्र में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे थे । एक तरफ लाॅक डाउन दूसरी तरफ पानी के लिए जद्दोजहद से यहाँ के लोगों का दिन बीत रहा था। रविवार को काफी प्रयास के बाद लोयाबाद जलमिनार से पानी सप्लाई शुरू हुआ। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली ।

इस संबंध में वार्ड नंबर आठ के पार्षद महावीर पासी बताया कि चार दिनों से पानी सप्लाई ठप पड़ी थी । कनकनी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कार्य के दौरान पानी का पाईप क्षतिग्रस्त हो गया था। उसे किसी तरह बंद करवाया गया है । उसके बाद जलमिनार में पानी चढ़ाया गया, जिसके बाद पानी सप्लाई शुरू हुआ ।

Last updated: अप्रैल 19th, 2020 by Pappu Ahmad