Site icon Monday Morning News Network

पानी सप्लाई का मुख्य पाइप फटा आधा पश्चिम बर्धमान हुआ प्रभावित

मुख्य पाइप फट जाने से हुयी पानी की समस्या

रूपनारायणपुर, सलानपुर, बराकर, कुल्टी, नियामतपुर, आसनसोल, रानीगंज, समेत अन्य इलाको में पेय जल की विकराल समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

शुक्रवार की बीते रात अचानक कल्यानेश्वरी स्थित मुख्य पाइप फटने से उत्पन्न समस्या ।

कल्याणेश्वरी स्थित पब्लिक हेल्थ इंजिनयरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) करती है शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्र में पेय जल आपूर्ति ।

टैंकरों से की जा रही है पानी सप्लाई

वाटर टैंक से की जा रही है पानी की सप्लाई

नगरपालिका तथा पंचायत क्षेत्रो में टेंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रो के लोग कुआं  व हैण्डपंप से काम चला रहे हैं।

रविवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद

मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत करते लोग

पीएचईडी सहायक अभियंता मधुसुदन मंडल ने बताया कि शनिवार से युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

रविवार रात से सभी इलाको में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी ।

संवाददाता : गुलजार खान (कल्यानेश्वरी)
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee