Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कार्यालय का दीवार तोड़ने गए आईओसी गार्ड को बंधक बनाया

दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत गणतंत्र कॉलोनी इलाके में गुरुवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) पाइप लाइन के ऊपर तृणमूल कार्यालय के दीवार को तोड़ने गए डीजीआर गार्ड को लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाना घटनास्थल पर पहुँचकर इंडियन ऑयल के गार्ड को लोगों के चंगुल से छुड़ाया।

उल्लेखनीय है कि इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) का पाइप लाइन हल्दिया से राजबांध, दुर्गापुर गणतंत्र कॉलोनी होते हुए झारखंड, बिहार के बरौनी तक बिछाया गया है। गुरुवार को पाइप लाइन के ऊपर, दीवार बनाए जाने की सूचना पाकर इंडियन ऑयल के डीजीआर गार्ड असीम राय गणतंत्र कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय पहुँचे एवं कार्यालय का दीवार को तोड़ने का प्रयास किया। उसी दौरान कार्यालय के ईद-गिर्द घूम रहे कुछ लोगों ने डीजीआर को पकड़कर कार्यालय के अंदर बैठा दिया। डीजीआर ने इसकी सूचना अपने विभागीय अधिकारियों को दी।

कुछ समय के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर असीम राय को कार्यालय से निकाल कर पूछताछ के लिए थाने ले गई। असीम राय ने कहा कि पाइप लाइन के ऊपर पाँच फुट का एक दीवार बनाया जा रहा था। दीवार कोई राजनीतिक पार्टी का है इसकी सूचना मेरे पास नहीं थी। 5 फीट उठे दीवार को तोड़ने के लिए गया था। उसी दौरान कुछ लोगों ने मेरा विरोध कर दिया। वह मुझे घंटों कार्यालय में बैठा कर रखे। पाइप लाइन के ऊपर बनाया गया दीवार गैर कानूनी है। दीवार यदि कभी गिर जाए तो भीषण दुर्घटना घट सकती है।

इस संदर्भ में वार्ड पार्षद लवली राय ने कहा कि पाइप लाइन के ऊपर कोई दीवार नहीं बनाया गया है, जो दीवार तोड़ने के लिए अधिकारी गए थे, वह दीवार बहुत दिनों पहले ही बनाई गई है। दीवार के नीचे पाइप लाइन है कि नहीं इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।

Last updated: मार्च 28th, 2019 by Durgapur Correspondent