Site icon Monday Morning News Network

दिन के उजाले में कट रहा था पीपल का विशाल पेड़, वन विभाग अधिकारी बेखबर

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत अल्लाडीह ग्राम पंचायत स्थित कलीपाथर गाँव के(पुराना स्टेट बैंक) के समीप आदिवासी पाड़ा में रविवार एक पीपल के विशाल पेड़ को काटने की घटना सामने आई , जबकि काटने वाले व्यक्ति मैनेजर मरांडी के पास वन विभाग द्वारा कोई भी अनुमति नहीं ली गई है। मामले की जानकारी मिलते ही दर्जनों मीडिया कर्मी घटना स्थल पर पहुँचे, लगभग 60 फीसदी काट चुके लोग मीडिया कर्मियों को देख भाग खड़े हुए, हालांकि कुछ देर बाद पेड़ काटने वाले के परिजन एकत्रित होकर मीडियाकर्मियों का विरोध करने लगे। इधर मामले की जानकारी मिलते ही रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है। और मामले की जानकारी वन विभाग अधिकारियों को दे दी गयी है।

वन विभाग के अधिकारी बेखबर

मामले की जानकारी पुलिस द्वारा वन विभाग की अधिकारियों को देने के बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे। जब कि महज दो दिन पूर्व ही क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पेड़ नहीं काटने की जागरूकता अभियान चलाई जा रही थी। किन्तु वन विभाग की सक्रियता और जागरूकता में रविवार आसमान जमीन का अंतर दिखा।

पेड़ काट रहे मैनेजर मरांडी और परमेश्वर हासदा द्वारा कटवाया जा रहा था। मैनेजर मरांडी ने कहा कि पेड़ के नीचे मेरी जमीन है, वहाँ घर बनाने के लिए पेड़ काट रहा हूँ, कभी भविष्य में पेड़ का कोई भाग अगर मेरे घर पर गिरेगा तो इसका ज़िम्मेवार  कौन होगा.?  इसलिए घर में रहने वाले की सुरक्षा के लिए पेड़ काटा जा रहा है। जबकि पेड़ काटने की अनुमति के सम्बन्ध में उन्होंने ने बताया कि वन विभाग से कई बार अनुमति मांगी गई थी परंतु अनुमति नहीं मिली।

Last updated: मई 11th, 2020 by Guljar Khan