Site icon Monday Morning News Network

पिंटू हत्याकांड में शराब विक्रेता संदेह के लाल घेरे में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला

*पिंटू हत्याकांड में जोड़ापोखर पुलिस अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज, शराब विक्रेता संदेह के घेरे में*

जोड़ापोखर । जोड़ापोखर सुंदर नगर निवासी पिंटू राय नामक युवक की जियलगोरा सात नंबर में अपराधियों द्वारा बेरहमी से पत्थर से कुचकर की गई हत्या के मामले में जोरापोखर पुलिस ने मृतक के भाई चिंटू कुमार राय की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में हिरासत में लिए गए मृतक पिंटू के दोस्त छोटू बाउरी के दो भाई राजू और विजय बाउरी से पुलिस अब भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक पिंटू के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन द्वारा कल देर रात मोहलबनी घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है । पुलिस ने घटना के 40 घंटा बीत जाने के बाद भी हत्यारे को पकड़ने में विफल साबित हो रही है। पुलिस प्राथमिकी में चिंटू ने कहा है कि उसका भाई पिंटू शुक्रवार की दोपहर में सुंदर नगर अपने घर से राजू बाउरी और विजय बाउरी के घर जियलगोरा सात नंबर जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसकी क्षेत्र के अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दिया है। चिंटू ने शिकायत में कहा कि घटनास्थल के समीप दीपंकर एवं अरुण नामक व्यक्ति के अवैध शराब दुकान पर पिंटू का हमेशा बैठकी कर शराब का सेवन करता था। शराब पीने के दौरान ही पिंटू की किसी से विवाद हुआ, जिसमें उनलोगों ने उसके भाई की हत्या कर दिया है। मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस अगर शराब विक्रेता से सख्ती से पूछताछ करे तो घटना का पर्दाफाश हो सकता है। लेकिन पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: नवम्बर 3rd, 2024 by Arun Kumar