Site icon Monday Morning News Network

पीआईबी ने पत्रकारों से की वार्तालाप, कई मुद्दे सामने आए

बोकारो। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रांची के द्वारा गुरुवार को बोकारो समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल के अलावा बोकारो जिले के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया।

जानकारी के अभाव और मिडिया के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण गलत खबर प्रसारित व प्रकाशित हो जाती है

कार्यक्रम में यह बात निकल कर सामने आई कि कभी कभी जानकारी के अभाव और मिडिया के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण लोगों के सामने गलत खबर प्रसारित व प्रकाशित हो जाती है। वार्तालाप जैसे कार्यक्रमों से सरकारी योजनाओं को जानने और प्रशासन और पत्रकारों के बीच तालमेल होगा, जिसका लाभ जन मानस को मिलेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक उठा पाएंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ सफल हो सकेंगी। कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरान्त उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मीडिया कि विश्वसनीयता बढ़ी है और साथ ही साथ एक – दूसरे के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। ऐसे में कभी-कभी गलत खबरें लोगों के बीच चली जाती है। उन्होंने माना कि पत्रकारों ही नहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भी समयाभाव के कारण सरकारी की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इस कारण भी गलत खबरें प्रकाशित व प्रसारित हो जाया करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मीडिया बंधुओ को भी पूरी जानकारी होगी, जिसका लाभ जन जागरण के रूप में समाज को मिलेगा ।

मीडिया के सहयोग से सरकारी योजनाओं का लाभुक पूरा लाभ ले सकेंगे

पीआईबी के सहायक निदेशक सह नोडल पदाधिकारी मोo मेराजुद्दीन खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उनका विभाग पत्रकारों को सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देना चाहता है, क्योंकि जन मानस का मीडिया पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के आभाव या फिर जानकारी की कमी के कारण सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभुक नहीं उठा पाते। अगर मीडिया के माध्यम से खबरों के रूप योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचें तो वे उसका लाभ ले सकेंगे और सरकार की योजनाओं का मकसद भी पूरा हो सकेगा। वार्तालाप कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों के अलावा कई वरीय पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

Last updated: मार्च 15th, 2018 by Ravi kumar Verma