Site icon Monday Morning News Network

फोनी चक्रवात से निबटने के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला गया

fony-cyclone-helpline-number-durgapur

फोनी चक्रवात का मुकाबला करने के लिए राज्य में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है । शुक्रवार की सुबह से ही दुर्गापुर सहित विभिन्न इलाके में काले मेघ गिरे हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है । महकमा शासक की ओर से अधिकारियों को लेकर एक बैठक की गई जहाँ फोनी चक्रवात आने की मुकाबला के लिए 24 घंटे का एक कंट्रोल रूम चालू किया गया है । कंट्रोल रूम का नंबर 0343-2545181, 0433-2545881 है । इस नंबर पर किसी भी समय फोन कर जानकारी दे सकते हैं । कोई भी असुविधा होने पर डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी ।

Last updated: मई 3rd, 2019 by Durgapur Correspondent