Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर दुर्गापुर गवर्मेंट कॉलेज पहुंचे

ब्वायज व गर्ल्स छात्रावास के निर्माण के लिए पहुंची टीम

मुख्यमंत्री की बैठक के दो दिन बाद ही आसनसोल से पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर बुधवार को दुर्गापुर गवर्मेंट कॉलेज पहुँचे। जहाँ कॉलेज के प्राचार्य व अन्य अधिकारियों के साथ कॉलेज प्रांगण को देखा एवं खाली जमीन भी देखी। छात्रावास एवं एकेडेमिक भवन बनने वाली जमीन को देखा। कॉलेज की जमीन देखकर संतुष्टि व्यक्त की एवं कॉलेज प्रबंधन से जल्द ही छात्रावास व एकेडेमिक भवन का पूरा प्रस्ताव विभाग में जमा करने के लिए कहा ताकि जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके। कॉलेज के प्राचार्य पुरूषोत्तम प्रमाणिक ने कहा कि इंजीनियरों ने आकर जमीन देखा है, जहाँ छात्रावास व एकेडेमिक भवन का निर्माण होगा। शुक्रवार तक हमलोग भी पूरा प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजेंगे।

छात्र संसद के महासचिव ने ममता बनर्जी से की थी शिकायत

मालूम हो कि पाँच मार्च को दुर्गापुर के सृजनी सभागार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठक की थी और छात्रों से पूछा था कि क्या जरूरत है कॉलेज के छात्र संसद के महासचिव राहुल राय ने कहा था कि काॅलेज का 50 वर्ष पूरा होने में में 2 साल बाकी है लेकिन यहाँ ब्वायज व गर्ल्स छात्रावास नहीं है, एकेडेमिक भवन का भी अभाव है।

Last updated: मार्च 7th, 2018 by Durgapur Correspondent