Site icon Monday Morning News Network

पाइप फटने के कारण दिन भर बाधित रही जलापूर्ति, लोगों में आक्रोश

फाइल फोटो

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी से डीबुडीह मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहे पुलिया निर्माण कार्य में लगे ठेका मज़दूरों की एक गलती से शुक्रवार को पूरा दिन रामनगर, मनबड़िया, बलतोड़िया समेत बराकर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणेश्वरी पीएचई विभाग द्वारा रामनगर, मनबड़िया, बलतोड़िया तथा बराकर को सप्लाई होने वाली मुख्य पाइप लाइन जेसीबी मशीन की चपेट में आ जाने से फट गया और पुलिया निर्माण स्थल पूरा जलमग्न हो गया।

घटना के बात भयभीत ठेका मजदूर तथा मशीन ऑपरेटर मौके से फरार हो गए। बात फैलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुँच कर हंगामा करते हुए मार्ग को अवरुद्ध कर दिये और तत्काल पाइप लाइन मरम्मत की मांग करने लगे।

रामनगर गाँव से पहुँचे ग्रामीणों ने बताया आज बसंती पूजा है। जिसमें पूरा गाँव भाग लेंगे। किन्तु सुबह 8 बजे से ही जलापूर्ति बाधित है। लोगों ने बताया कि यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों को पीएचई विभाग ने पाइप लाइन होने की सूचना पहले ही दे दी थी। फिर भी लापरवाही किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही चौरंगी पुलिस घटना स्थल पहुँचकर पहले आवागमन बहाल किया फिर लोगोंं को समझा-बुझाकर शांत किया और लाइन दुरुस्त करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। पूरा दिन कठिन परिश्रम के बाद सांध्य 5 बजे पुनः जलापूर्ति बहाल की गई।

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by Guljar Khan