Site icon Monday Morning News Network

पीएचइ वाटर सप्लाई का मुख्य पाईप फटा, जिला में जल संकट

कल्याणेश्वरी स्थित पीएचइडी वाटर सप्लाई परिसर में सोमवार मुख्य पाईप लाईन फट जाने से पूरा परिसर जलमग्न हो गया साथ ही लगभग पूरा पश्चिम बर्धमान का पेय जल बाधित हो गया है । । घटना की जानकारी मिलते ही पीएचइडी के अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए, पेय जल आपूर्ति को लगभग 12 घंटे में सुनिश्चित करने के लिए युध्स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है । किन्तु जानकारों की माने तो 12 घंटे में पाईप लाइन को दुरुस्त करना चुनोती भरा कार्य है । अलबत्ता इस घटना से एक बार में पूरे पश्चिम बर्धमान जिले में पेय जल संकट के काले बादल छा गए है ।

पीएचई अधिकारियों की लापरवाही

मैथन की जलाशय से लगभग पूरा पश्चिम बर्धमान की प्यास बुझाने वाली कल्याणेश्वरी स्थित सरकारी संस्थान पीएचईडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट इन दिनों अधिकारियों के लापरवाही की दंश झेल रही है । ऐसे में कहे तो पूरा संयंत्र आज भगवान भरोसे संचालित हो रही है । यु तो विभाग में कई अभियंता व अधिकारी कार्यरत है । किन्तु अधिकारी से लेकर अभियंता कार्यालय से नदारद रहते है । ऐसे में यहाँ की ज़मीन पर आज ठेकेदारों की हुकूमत कायम हो चुकी है । फलस्वरूप कभी पाईप फटजाना, तो कभी पम्प खराब हो जाना या अन्य त्रुटी यहाँ आम बात हो चुकी है ।

बीते वर्ष भी यही समस्या हुई थी

ऐसे में सरकारी पैसे की बंदरबाट यहाँ खुलेआम देखी जा सकती है । बीते वर्ष भी मुख्य सप्लाई पाईप फट जाने से कुल्टी,बाराबनी विधानसभा, समेतनियामतपुर,आसनसोल आदि इलाकों में चार दिनों तक घोर जल संकट उत्पन्न होगई थी । और आधा पश्चिम बर्धमान में पेय जल के लिए त्राहि त्राहि की स्थितिउत्पन्न हो गई थी । जल आपूर्ति के लिए क्षतिग्रस्त पाईप को दिन रात मेहनत करपुनः प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति बहाल की गई थी । किन्तु सोमवार को पुनः पाईपफट जाने से पूरा जिला में पेय जल प्रभावित हो चुकी है ।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Guljar Khan