Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने 8000 लीटर के शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन किया

उद्घाटन करते विधायक तापस बनर्जी

रानीगंज -आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी ने रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत एगरा ग्राम पंचायत अधीन पंचायत समिति द्वारा लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से 8000 लीटर के शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया । इस मौके पर उन्होंने 14 लाख रुपए के लागत से बनने वाले एक कम्युनिटी हॉल का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा पंचायत समिति के फंड से प्राप्त 5 लाख 35000 रुपये की लागत से साहेबगंज प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये अतिरिक्त श्रेणी कक्ष का उद्घाटन भी उनके हाथों हुआ ।

विधायक तापस बनर्जी द्वारा एगरा ग्राम पंचायत कार्यालय में बीते दिन दिए गए बाउंड्री वाल के भीतर 30 पौधारोपण किए गए एवं यहाँ के पंचायत ने इस वर्षा काल में 1000 पौधारोपण करने का निर्णय लिया, पौधारोपण करने के पश्चात पेड़ों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर रानीगंज के वीडियो डॉक्टर प्रशांत कुमार महतो, पंचायत के प्रधान कल्पना गोप,उप प्रधान अशोक हैला देव नारायण दास सुदर्शन खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन के समय पर कहा कि इस तरह का आरओ प्लांट अन्य पंचायतों में भी लगाने की आवश्यकता है एवं उन्होंने उपस्थित वीडियो से अपने स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उप-प्रधान अशोक हेला ने बताया कि शीघ्र ही ओल्ड धारा तथा न्यू एगरा में भी शुद्ध पेयजल प्लांट बनाए जाएँगे एवं उन्होंने बताया कि इस शुद्ध पेयजल प्लांट का टेंडरिंग किया जाएगा एवं इस टेंडर के माध्यम से न्यूनतम राशि लगभग 50 पैसे या 1रुपया लीटर शुद्ध पेयजल लोगों को प्राप्त हो इसका निर्णय लिया जाएगा ।

Last updated: अगस्त 8th, 2018 by Raniganj correspondent