Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल, डीजल व गैस के मूल्यों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी से आमजन संकट में

रैली में शामिल तृणमूल नेता

दुर्गापुर -रविवार की शाम को तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल डीजल और गैस में वृद्धि के विरोध में भिरंगी मोड़ से एक विशाल रैली निकाली गई. यह रैली भिरंगी मोड़ होते हुए अग्रणी मोड़, जलखाबर गली मोड़ होकर प्रांतिका बस स्टैंड से गुजरते हुए स्टील मार्केट में जाकर एक सभा में तब्दील हो गई. सभा में उपस्थित दो नंबर ब्लॉक तृणमूल के सभापति बिप्लब विश्वास, पश्चिम बर्दवान जिला कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, पार्षद रविंद्र राम, राजू सिंह, कोशिक तिवारी सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद और तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. उत्तम मुखर्जी ने बताया कि भाजपा के शासन में पेट्रोल मैं मूल्यवृद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. डीजल के दाम भी बढ़ रहा है. जिसके कारण रोजाना नित्य खाने की सामान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, आलू का दाम बढ़ रहा है, प्याज के दाम में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. निम्न वर्ग के लोगों को दाम बढ़ोत्तरी को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर वर्ग के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. केंद्र में बैठे भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभान्वित करने में लगी है. लोगों का कहना है कि इस तरह दिन-प्रतिदिन अगर दाम बढ़ता रहा तो गरीब वर्ग के लोगों को काफी संकट से जूझना पड़ेगा. नेता ने कहा कि पेट्रोल में मूल्य वृद्धि को लेकर राज्य में विभिन्न जगहों पर प्रतिवाद सभा तृणमूल की ओर से की जा रही है. पानागढ़ के कक्षा में रमल ब्लॉक की ओर से सुबह को रैली निकाली गई थी. जिसमें नेता पल्लव बनर्जी, बैसाखी बनर्जी सहित इलाके के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: मई 27th, 2018 by Durgapur Correspondent