Site icon Monday Morning News Network

चौपारण के मध्यगोपाली में पेट्रोल पम्प का हुआ उद्घाटन

चौपारण प्रखंड मुख्यालय से पांच किमी दूर चौपारण-ईटखोरी रोड के ग्राम मध्यगोपाली में रविवार को चतरा विधायक सह झारखंड के कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद सदस्य रविशंकर अकेला ने फीता काटकर पेट्रोल पम्प का उद्घाटन किया। ग्रामीण वितरक पेट्रोल पंप के उद्धाटन, समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि चौपारण से ईटखोरी जाने वाले वाहनों तथा चैयकला, दादपुर, यवनपुर, बेला, झापा के वाहन चालकों को पेट्रोल तथा किसानों को खेती कार्य के लिए डीजल की क्रय में सुविधा होगी। लोगो को चौपारण और ईटखोरी जाने में समय और खर्च की बचत होगी।

स से समस्या, स से समाधान और स से सत्यानंद भोक्ता यही है हमारी पहचान मंत्री

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मेरा नाम स्त्यानंद भोक्ता है, इसका मतलब है, समस्या का समाधान करना किसी को कभी भी अगर हमसे कोई काम हो तो मेरा दरवाजा हमेशा खुला है। मेरे लिए सभी लोग एक समान है, कोई छोटा-बड़ा या ऊंचा-नीचा नही है, उद्धाटन समारोह का संचालक संजय साहू, अरुण गुप्ता, लक्ष्मी नायक, जानकी यादव, बीरबल साहू, अरुण साहू, रेवाली पासवान, सोनू कुमार, विकास यादव, संजय यादव, अरविंद सिन्हा, गंदौरी दांगी, बसंत राणा, बालदेव साव, लव कुमार, राहुल राणा, गोपाल स्वर्णकार, मिशन सिंह, पहलाद सिंह, सियाराम सिंह, हेलाल अख्तर, भरत सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सियाराम भारती, विनोद यादव, नवीन यादव, पंकज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 26th, 2023 by Aksar Ansari