पूरे झारखंड में मंगलवार को पेट्रोल पंप के बंद को लेकर चौपारण में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। मालूम हो कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दरें लंबे समय से घटाने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार एसोसिएशन की मांग को अनसुना कर रही है। ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को हड़ताल पर चला गया। इस कड़ी में चौपारण के भी की सभी पेट्रोल पंप बंद रहा है, छोटे बड़े वाहनों के द्वारा तेल लेने के लिए लगातार पेट्रोल पंप में जाकर चक्कर लगाते देखा गया।
कई ग्राहक पेट्रोल पंप कर्मी से तेल की मांग करते देखे गए जिसे पेट्रोल कर्मी हड़ताल का हवाला देकर तेल देने से मना कर दिया पूछे जाने पर चौपारण के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके अलावा एसोसिएशन का मांग है कि सरकारी कार्यालयों में जो पेट्रोल डीजल जाता है उसका भुगतान 15 दिनों में हो।