Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल पंप में घुसकर हत्या के आरोपी ने 1 साल बाद किया आत्मसमर्पण

आरोपी दीपक साव को कोर्ट ले जाती पुलिस

आरोपी दीपक साव को कोर्ट ले जाती पुलिस

पेट्रोल पंप में घुसकर चालक की हत्या मामले में मामले आरोपी ने 1 साल बाद किया आत्मसमर्पण

दुर्गापुर (13 नवम्बर ) : दुर्गापुर गैरेज मोड के समीप एक पेट्रोल पंप में करीब 1 साल पहले एक हत्या हुई थी . उस हत्या में आरोपी फरार था.  3 दिन पहले उसने आत्मसमर्पण किया था . उसके बाद कोक-ओवेन थाना  पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की अर्जी दी .  आज सुबह अदालत में फिर से पेश किया गया . जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के कोक-ओवेन  थाना अंतर्गत गैरेज मोड़ समीप पेट्रोल पंप में 23 अक्टूबर वर्ष 2016 की रात चालक मदन चौहान के हत्या मामले में मुख्य आरोपी दीपक साव को सोमवार दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया ।

आरोपी को 4 दिनों के लिए रिमांड पर भेज गया

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आरोपी को 4 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी दीपक साव ने तीन दिन पहले दुर्गापुर अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जहां से जज ने उसे जेल हिरासत भेजने का निर्देश जारी किया था। आत्मसमर्पण की सूचना मिलते ही कोक-ओवेन थाना कि पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने की अर्जी अदालत में पेश कर दी। सोमवार आरोपी को दुबारा अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर भेजने का निर्देश जारी किया गया।

23 अक्टूबर 2016 को मदन चौहान की हत्या का है आरोप

बीते वर्ष 23 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे हरिहर यादव के पेट्रोल पंप में  काम करने वाले मदन चौहान के साथ दीपक साव का मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप के मुताबिक इस दौरान दीपक साव ने  पेट्रोल पंप में घुसकर हमला कर दिया एवं कई जरुरी सामानों को क्षति  ग्रस्त कर दिया था। दोनों में विवाद बढ़ते-बढ़ते दीपक गुस्से में आकर मदन चौहान पर तीन गोलियां दाग कर फरार हो गया था। गोली लगने से मदन चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही तत्कालीन थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी , डीसीपी अमिताभ माइति घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरु कर दी थी । दीपक फरार हो जाने के कारण पुलिस के हाथ में गिरफ्तारी नहीं हो पाई। करीब 1 वर्ष बीत जाने के बाद दीपक ने  10 नवंबर को दुर्गापुर अदालत में आत्मसमर्पण किया.

Last updated: नवम्बर 13th, 2017 by Durgapur Correspondent