Site icon Monday Morning News Network

तेल की जगह पानी निकलने से पेट्रोल पंप में हंगामा

खराब गाड़ियां

दुर्गापुर -शनिवार की सुबह को एजेंट टाउनशिप के दयानंद पेट्रोल पंप में जिन लोगों ने गाड़ियाँ में तेल भरी थी उसी में से कुछ लोगों की गाड़ियाँ खराब हो गई. उसके बाद लोगों ने गैरेज में अपने गाड़ियों को दिखलाया, जिसमें तेल की जगह टंकी से पानी निकल रहा था. मिस्त्री ने कहा कि टंकी में जहाँ तेल रहती है वहाँ से पानी निकल रहा है. जिसके चलते गाड़ी का इंजन सीज हो गया है. उसके बाद ही गाड़ी मालिक धनंजय होड़ पेट्रोल पंप में पहुँचे जहाँ तेल भरा था और हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही जिन-जिन लोगों ने तेल भरी थी वह लोग भी उस पेट्रोल पंप पर पहुँचे. इसके अलावा इलाके के और भी लोग घटना की सूचना पाकर पहुँच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

घटना की सूचना पाकर दुर्गापुर थाना भी पहुँची. लोगों को शांत कराते हुए कहा पेट्रोल पंप के मालिक से बात कर समस्या का समाधान करेंगे. उतने में स्थानीय लोग भड़क गए और फिर हंगामा शुरू कर दिया. जिन लोगों ने तेल भरा था. उसमें से धनंजय, मधुमिता बनर्जी आदि ने बताया दर्जनों से अधिक गाड़ियाँ खराब होने की सूचना मिल रही है. मिस्त्री ने कहा कि टंकी में पानी है इसी के कारण गड़बड़ी हुई है. उन लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप को पुलिस बंद कर ताला मार दे. पंप के मैनेजर बॉबी मुखर्जी ने बताया कि बारिश हुई है और टैंकर बाहर रहने के कारण किसी तरह पानी घुस गया है, जिसकी जाँच पड़ताल की जाएगी और जिन लोगों की गाड़ियाँ खराब हुई है उन लोगों को अपने मिस्त्री के द्वारा ठीक करा कर देंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश तो हुई ही नहीं है तो पानी कहां से आया पंप की ओर से ही पानी टैंकर में डाला गया है.

Last updated: अगस्त 4th, 2018 by Durgapur Correspondent