Site icon Monday Morning News Network

केंद्रीय सरकार देश को रसातल में ले जाने का कार्य कर रही है

फ़ाइल फोटो

नियामतपुर -पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में गुरुवार को माकपा (वाम) कुल्टी जोनल की ओर से नियामतपुर मोड़ पर एक विशाल पथ सभा की गई. साथ ही जीटी रोड आधे घंटे तक जाम रखा. वाम मोर्चा कि इस विरोध पथ सभा में सीपीआई (एम), फाब्ला, माकपा के युवा संग़ठन के महिला मोर्चा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस पथ सभा को देखते हुये कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल और कुल्टी ट्राफिक प्रभारी प्रवीर पाल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. सभा के अध्यक्ष सह मुख्य वक्ता स्वरूप माकपा के जोनल सचिव सागर मुखर्जी ने केन्द्र की बीजेपी सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि भाजपा नित केंद्रीय सरकार देश को रसातल में ले जाने का कार्य कर रही है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने झूठे वादे कर सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे है. देश का पैसा लूट कर धनी लोग देश छोड़ कर विदेशी सैर कर रहे, देश में युवाओ को प्रयतेक वर्ष जो नौकरी का वादा किया उसका क्या हुआ. डीवाईएफआई के नेता पूर्व पार्षद देवानंद प्रसाद ने कहा कि बस थोड़ी सी दूर है केन्द्र की सरकार पेट्रोल की सेंचुरी पूरी करने में, उन्होंने मोदी सरकार पर कटाछ करते हुये कहा कि पिछले एक महीने में डीज़ल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है, हमारे प्रधानमंत्री विदेशी दौरे में लगे है, भाजपा धर्म और जाती के नाम पर वोट की राजनीति कर सत्ता हासिल करना चाहती है, अब उसका ये सपना साकार होने वाला नहीं है. जिसका उदहारण इन दिनों विभिन्न राज्यों में हुए कई उपचुनाव है, जिसका परिणाम साफ दिखाई दे रहा है. डीज़ल पेट्रोल की किमत सीधे तौर पर आम आदमी की थाली पर पड़ती है, जिससे उसके माली अवस्था खराब होती जा रही है, अगर सरकार किमत में कोई कमी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में वामो की ओर से आधे घंटे रोड अवरोध नहीं बल्कि पूरे दिन धरना प्रदर्शन करने से हम पीछे नहीं हटेंगे. फाबला के भवानी आचार्य ने कहा कि मोदी सरकार का अब जाने का दिन नज़दीक है. उसकी उलटी गिनती चालू हो गई है. जनता के ऊपर बढ़ रहे इस बोझ की मोदी जी को कम करना चाहिये. जिससे देश की माली अवस्था ठीक रहे. इस दौरान इस विरोध सभा में वीरू यादव, सईद रजा अंसारी, जीतू चक्रवर्ती, बिनोद सिंह, मीनाक्षी मुखर्जी, सुरेंदर यादव, तारा पासवान, मनोज रजक सहित भारी संख्या में वामो के समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: मई 31st, 2018 by News Desk