Site icon Monday Morning News Network

सरकार लोगों के जेब में डाल रही है डाका

रैली कर विरोध जताते कांग्रेसी

आसनसोल -पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में रविवार को आसनसोल सब डिवीजन कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने एएमसी मोड़ पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व राहालेन स्थित सेन्ट्रल कार्यालय से एक रैली निकाली गई. जो पूरे आसनसोल बाजार का भ्रमण करते हुए एटवाल मोड़ गई और वापस एएमसी मोड़ पर आकर विरोध प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार से मूल्य कम करने की मांग की. कांग्रेसियों ने पूरे बाजार का भ्रमण कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस दौरान शाहिद परवेज ने बताया कि एक तरफ किसान अपनी खेती को लेकर परेशान है, वहीं दूसरी ओर डीजल का दाम बढ़ाकर किसानों के सामने संकट खड़ा किया जा रहा है, यदि सरकार बढ़े हुए मूल्य को वापस नहीं लेती है तो पार्टी कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनो से पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनता का बजट बिगड़ रहा है, आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार लोगों के जेब में डाका डाल रही है. कल तक भाजपा के लोग पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत की वृद्धि होने पर सीना पिट-पिट कर रोते थे. अब कहाँ छुप के बैठे है. श्री परवेज ने कहा मोदी जी जुमले बाज़ी करते थे बहुत हुई पेट्रोल के महँगाई कि मार अबकि बार मोदी सरकार अब क्या हुआ पूर्ववती सरकार के कार्यकाल में भी इतनी वृद्धि नहीं हुई थी. जबकि उस वक्त अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत अधिक थी. शर्म करे मोदी सरकार और जनता को परेशान करना छोड़े. उन्होंने कहा आज पूरा भारत देश पेट्रोलियम पदार्थो के दामो की रिकार्ड बढोत्तरी के कारण मंहगाई कि मार झेल रहा है, पेट्रोलियम पदार्थ हमारे जीवन का एक बहुत ही जरूरी अंग बन चुका है, पेट्रोलियम पदार्थो के बढते मुल्यो का सीधा असर आम जनता की जेब में पड रहा है.मौके पर विसेंट विलर, मामून रशीद, ताप्ती मुखर्जी, मोoनौशाद खान, बशिष्ट सिंह, मोoइम्तियाज, राज वर्मा आदि समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.

Last updated: मई 27th, 2018 by News Desk