Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न मांगों को लेकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रबंधन के विरोध में पीट मीटिंग

ब्लॉक-4 हाजरी घर के पास धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रबंधन के विरोध में पीट मीटिंग और जोरदार नारेबाजी किया गया। संघ ने आज से दूसरे चरण का आंदोलन प्रारंभ किया। यह आंदोलन 17-19 तक चलेगा और अगले चरण के कार्यक्रम में दिनांक 21 दिसंबर से ब्लॉक-4 कार्यालय गेट पर अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। दो बार प्रबंधन और संघ के बीच वार्ता हुई लेकिन प्रबंधन द्वारा मांगों का निराकरण नहीं किये जाने और वार्ता में पर्याप्त समय नहीं दिए जाने के कारण वार्ता अधूरी रह गयी और संघ का आंदोलन जारी रहा।
मुख्य मांगपत्र -गलत ढंग से वाहन भत्ता कटौती वापस किया जाए।

परियोजना में शुद्व पेयजल की व्यवस्था किया जाए।

बलमत साव एवं अन्य का PF कटौती का पैसा जमा करवाने।

-गजेन्द्र कुमार एवं अन्य का इनकम टैक्स का पैसा जमा करवाने जैसे गंभीर मुद्दों का निराकरण नहीं किये जाने पर । आंदोलन जारी रहेगा।

इस कीअध्यक्षता कैलाश राम ने की मौके पर महेन्द्र नाथ राम, राखाल रजवार, गजेन्द्र कुमार, गुल्लू प्रसाद, बलमत साव, राम विलास साव, पी सी राय, धनंजय बाउरी, विश्वजीत चौहान, अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2020 by Arun Kumar