पांडेश्वर। नक़्शल समर्थित संगठन इफटू की ओर से कीर्तन कोटाल के नेतृत्व में पांडेश्वर बाजार में बुधवार 23 सितंबर को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
कीर्तन कोटाल ने कहा कि आज देश की भाजपा गठबंधन सरकार से सभी वर्ग के लोग तबाह है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही लोगों की नौकरी छिनने के लिये सरकार निजी कंपनियों को सरकारी कंपनियों को बेच रही है। मंहगाई से जनता परेशान है ,और किसानों की हितों को छिनने वाला कृषि बिल लाकर भाजपा सरकार ने बची खुची देश के किसानों की हितों को भी समाप्त कर बड़े घरानों के हाथ में उनकी तकदीर को सौंपा दिया है ।
ऐसी केंद्र सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ,इफटू नेता ने केंद्र सरकार के खिलाफ़ लगातार आंदोलन चलाने के लिये सभी विपक्षी दलों को एक साथ होकर देश व्यापी आंदोलन चलाने की बात भी कही ,इस अवसर पर लाल झंडा लिये इफटू कर्मियों ने पांडेश्वर बाजार का भ्रमण करने के बाद लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अवगत कराया