Site icon Monday Morning News Network

पाँच सूत्री मांगों के साथ हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास कमिटी का प्रदर्शन

सालानपुर। हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास कमिटी द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध पाँच सूत्रीय मांगों के साथ हिंदुस्तान केबल्स कार्यालय के गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। बुधवार हिंदुस्तान केबल्स पुर्नवास कमिटी बैनर तले स्थानीय लोगों ने नए उद्योगों, रोजगार, ठेका श्रमिकों का बकाया एवं पुर्नवास की मांगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।

हिंदुस्तान केबल्स पुर्नवास कमिटी के सचिव सुभाष महजन ने रैली में कहा कि मोदी सरकार केवल गरीबों का शोषण कर रही है, झूठ वादों के अलावा इन्हें कुछ नहीं आता । वे नहीं जानते की जो बाजार में खाने की बस्तुओं की कीमतों में जो आग लगी हैं उसका गरीब जनता पर क्या असर पड़ रहा है । केन्द्र की मौजूद सरकार धीरे-धीरे हिंदुस्तान केबल्स को सब कुछ बेच रही है और अब उनका ध्यान चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्टरी पर है । हमारी कमिटी बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के सहयोगसे शुरू से क्षेत्र में नए उद्योग के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहा है । हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है।

ठेका श्रमिकों का बकाया पीएफ का भुगतान किसी भी शुरात में प्रबंधन को करना होगा । एवं हमें हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र में रह रहे सभी लोगों के पुनर्वास के लिए यथासंभव संघर्ष करना होगा। रात के अंधेरे में जिस तरह से हिंदुस्तान केबल्स की संपत्ति बेच जा रहा हैं, यह हमें बर्दाश्त नहीं।

प्रदर्शन में अमित सिंह, स्नेहमय मझी, कल्याण बाल्मीकि, उत्पल महतो, कनई मंडल, राजा मुखर्जी और कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by Guljar Khan