Site icon Monday Morning News Network

ट्रांसफाॅर्मर जलने से आक्रोशित ग्रामवासियों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया

peoples-road-block-for-transfermer-repair

सलानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी शिरिष बेरिया गाँव  में सोमवार की शाम  ट्रांसफाॅर्मर के जलने से आक्रोशित ग्रामवासियों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि सोमवार से शिरीष बैरिया मुहल्ले में ट्रांसफाॅर्मर जला पड़ा है। रूपनारायणपुर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन पर ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की गई, पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। मजबूर होकर मंगलवार की शाम  सड़क जाम करना पड़ा। सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी दिखीं। वाहन चालक गतंव्य स्थान तक पहुँचने के लिए दूसरे रास्तों का सहारा लिया।

ट्रांसफार्मर के जला रहने से गाँववासियों ने करवट बदल-बदल कर रात गुजारी है , भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान है। मौके  पर सालानपुर पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के  आश्वासन देने के बाद ही दो घंटे बाद लोगो ने  जाम हटाया ।

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सोमवार की शाम शहर के जेमहारी के सिरिषबेरिया गाँव  के पास भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफाॅर्मर जल गया था। जिसे जल्द ही बदलने के प्रयास जारी है ।  फिलहाल  अभी बिजली दफ्तर में ट्रांसफर मौजूद नहीं रहने के कारण से लेट हो रहे है लेकिन जल्द ही समस्याओं का समाधान  किया जाएगा ।

Last updated: मई 22nd, 2019 by kajal Mitra