Site icon Monday Morning News Network

चौपारण बाजार में पहली बारिश में लोगों का हुआ जीना बेहाल, घरों और दुकानों में घुसा पानी, गुस्साए लोगों ने घंटों किया सड़क जाम

चौपारण जीटी रोड पर बसे बाजार वासियों के घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से लोगों में उबाल आ गया है। गुस्साए लोगों ने जीटी रोड को घंटों जाम रखा। रोड निर्माण कंपनी के एस एस सांगा के आश्वासन पर जाम हटाया गया। जानकारी हो कि चौपारण जीटी रोड के दोनों और आगे दुकान पीछे मकान बनाकर लोग बसे हुए हैं। बरसात का पानी निकासी के लिए नाली बनाया गया था जिसे रोड निर्माण में लगी कंपनी द्वारा तोड़ दिया गया है जिसे पानी सीधे घरों और दुकानों में घुस जा रहा है। 5 साल से बाजारवासी बरसात के पानी से परेशान है। बरसात में घर व दुकान छोड़कर बाल बच्चे सहित पूरा परिवार पानी को उबछने में ही बिताते हैं और ऊपर नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। नाली निर्माण को लेकर बाजारवासी साल से आंदोलनरत है। विकास की डींग हांकने वाले जनप्रतिनिधि भी बरसाती मेंढक की तरह टर्र टराने आने के अलावे अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं। समस्या जस की तस बनी हुई है।

Last updated: जून 24th, 2022 by Aksar Ansari