Site icon Monday Morning News Network

नवनिर्मित सड़क की किनारे मिट्टी नहीं भरने से दुर्घटना की संभावना बढ़ी , ग्रामीणों में भारी रोष

नवनिर्मित पीसीसी सड़क किनारे मिट्टी नहीं भरने से दुर्घटना की संभावना को दिखाते स्थानीय

गोमो : तोपचांची प्रखण्ड के गोमो रेलवे फाटक से राजा बगान तक पथ निर्माण कार्य में सड़क के किनारे ठेकेदार द्वारा मिट्टी नहीं भरे जाने के कारण वहाँ के ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है ।

टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने किया था शिलान्यास

गौरतलब है कि यह सड़क ग्रामीण विकास विभाग योजना के तहत गोमो रेलवे फाटक से राजा बगान तक जिसकी लम्बाई 1.800 किलोमीटर है, जिसका शिलान्यास गिरिडीह के पूर्व लोकसभा सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय ऒर वर्तमान टुंडी विधायक राजकिशोर महतो के द्वारा दिनांक 7.12 .2018 को कार्यपालक अभियंता ग्रा.वि.वि.कार्य प्रमण्डल, धनबाद के द्वारा किया गया था । सड़क बने करीब एक महीना बीत गया है पर आजतक ठेकेदार ने सड़क के किनारे मिट्टी भराई का काम नहीं किया है । सड़क के किनारे बहुत दूर तक गड्ढे पड़े हैं ।

राजा बगान के रहने वाले समाज सेवी अब्दुल बारी ओर राजेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार ने सड़क तो किसी तरह बना दिया । काम में भी घोर लापरवाही की गई है, सड़क बनते समय भी ग्रामीणों ने घटिया पत्थर और कम अलकतरा देने का विरोध किया था जिसके बाद थोड़ी सुधार कर सड़क को बनाया गया और काम भी पूरा हुए करीब एक महीना बीत गया है, सड़क पर कई जगह मिट्टी या डस्ट की भराई नहीं कि गई है जो काफी खतरनाक है ।

बरसात में पानी जमने से होगी बड़ी परेशानी

इस सड़क पर कई गाँव के हजारों लोग सहित सैकड़ों छोटे बड़े वाहन आते जाते हैं,कभी भी हादसा हो सकता है,साथ ही मिट्टी नहीं भरने से कई जगह सड़क किनारे से टूट गए हैं । ग्रामीणों ने कहा कि अभी बरसात की शरुआत में यह हाल है तो अधिक वर्षा होने पर क्या होगा ? सड़क पर कई जगह पर पानी जमा हो रहे हैं , अलकतरा भी नाम मात्र है। अब्दुल बारी ने कहा कि पीसीसी का सड़क ठीक है , पर सड़क के किनारे मिट्टी की भराई नहीं किया गया है , बरसात शुरू हो गई है , पानी गड्ढा में जमा होकर सड़क को तोड़ देगा, वहीं अलकतरा सड़क में  नाम मात्र है ।

शिलापट्ट में राशि का उल्लेख नहीं

उन्होंने ने कहा कि पता चल रहा है कि यह सड़क एक करोड़ से भी अधिक में बना है पर शिलापट में ,सांसद, विधायक, विभाग सब का नाम सब कुछ लिखा हुआ है लेकिन कहीं राशि का उल्लेख नहीं है, यह सोचने की वाली बात है ।

Last updated: जून 28th, 2019 by Nazruddin Ansari