लोयाबाद। लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप लगे सबमर्सिबल पंप से पीट वाटर की सप्लाई चार दिनों से ठप पड़ी थी। शनिवार को सबमर्सिबल पंप में एक और पाइप जोड़ा गया। जिसके बाद पीट वाटर सप्लाई शुरू हो गई। उम्मीद जताई जा रही है कि अब सबमर्सिबल पंप को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा । जिससे कि लोयाबाद क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होगी । बीसीसीएल कर्मियों द्वारा क्रेन की मदद से सबमर्सिबल पंप में पाइप जोड़ने का काम किया गया ।
बताया जाता है कि लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप लगे बोरहॉल में पानी का स्तर घट गया है, जिस कारण सबमर्सिबल पंप को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था और क्षेत्र में पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ गई थी । सप्लाई ठप पड़ने से करीब 20 हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही थी।लोयाबाद में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा बोरहॉल में लगे सबमर्सिबल पंप को नीचे उतारने का काम शुरू कर दिया गया और सबमर्सिबल पंप में एक और पाइप जोड़ दिया गया ।