Site icon Monday Morning News Network

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद बिना राशन कार्ड वालों को नहीं मिल रहा राशन

लोयाबाद-मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लोयाबाद में बिना राशन कार्ड वालों को राशन नहीं मिल रहा है। राशन के लिए गरीब असहाय लोग कभी पार्षद के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी प्रज्ञा केंन्द्र के परंतु उन्हें राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है । ऐसे में गरीब असहाय लोगों को राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है । इधर-उधर से मांग कर किसी तरह अब तक गुजारा चल गया परंतु अब स्थिति दयनीय हो चुकी है । अब भी सरकार द्वारा इन गरीब बिना राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मुहैया कराया गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है ।

खानापूर्ति के लिए पार्षद के द्वारा कुछ लोगों के बीच 4 अप्रैल को दस किलो चावल का वितरण किया गया था परंतु सिर्फ दस किलो चावल से एक माह तक अपना व अपने परिवार का दो वक्त का भोजन चलाना नामुमकिन साबित हुआ । उस पर भी कई लोगों को वो दस किलो चावल भी नसीब नहीं हो सका । पार्षद भी सरकार द्वारा और राशन मुहैया नहीं कराए जाने के कारण अपनी लाचारी का रोना रो रहे हैं ।

वार्ड नंबर आठ के पार्षद महावीर पासी का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें 4 क्विंटल चावल वैसे गरीबों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया था जिनका राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने 40 लोगों के बीच उस राशन का वितरण कर दिया । 4 अप्रैल के बाद अभी तक दोबारा राशन नहीं दिया गया । राशन के लिए रोज भारी संख्या में गरीबों का जुटान उनके पास होता है पंरतु सरकार द्वारा राशन नहीं दिए जाने के कारण वे गरीबों को राशन मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि वैसे गरीब लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे किसी भी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन करें, सरकार उनका राशन कार्ड बना रही है।

Last updated: अप्रैल 28th, 2020 by Pappu Ahmad