Site icon Monday Morning News Network

लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करानेे वाले ही तोड़ रहे नियम

जोड़ापोखर / वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण चेन तोड़ने को लेकर देश के प्रधानमंत्री और राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लगातार लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। इसको लेकर सख्त निर्देश भी जारी किये गये हैं। इसके लिए पुलिस को खास जिम्मेवारी मिली हुई है। लेकिन अगर यही पुलिस वाले नियम को ताक पर रखकर काम करें तो कोरोना का संक्रमण कम नहीं बल्कि और बढ़ेगा। शनिवार को यही नजारा जोड़ापोखर थाना के समीप देखने को मिला। जोड़ापोखर थाना के समीप धनबाद के ट्रैफिक एएसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में बाईक चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान दर्जनों बाईक जब्त किया गया और चालान भी काटा गया। लेकिन इस दौरान कोविड-19 के नियमों की धज्जिंया पुलिस द्वारा उड़ाई गई।

ट्रैफिक पुलिस के जवान रिजवान अंसारी एवं जोड़ापोखर के सिपाही निताई महथा ने बाइक चेकिंग अभियान में इस तरह मस्त दिखे की कॅरोना के नियमों को भूल गए। बाइक जब्त करते समय हाथ में सेफ्टी ग्लब्स भी पहनना उचित नहीं समझा। दूसरे तरफ जोड़ापोखर पुलिस के जवान निताई महथा कॅरोना से बेखौफ होकर चेकिंग अभियान में लगे रहे जिससे थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी कॅरोना की चपेट में आने की संभावना बनी हुई है।

हद तो तब हो गई जब पत्रकार फोटो लेने के लिए कैमरा चालू किया तभी प्रशिक्षु एसआई सुमन कुमार सिंह एवं सिपाही निताई महथा ने पत्रकार से उलझ पड़े और फोटो लेने से मना करने लगे और पत्रकार से आईडी प्रूफ की भी मांग करने लगें । जब्त बाइक के चालान काट रहे हैं एएसआई उमेश कुमार भी जोड़ापोखर थाने में बैठकर मास्क नाक के नीचे पहने नजर आए और कॅरोना से बेफिक्र होकर चालान काटते रहे चालान कटवा रहे यहाँ भी चालान काट रहे एएसआई उमेश कुमार के पास भी ना तो गल्पस और सेनिटाइजर करते नजर आए ।

चालान कटवा रहे युवक ने बताया कि इस तरह चालान काटना कॅरोना को निमंत्रण देने के बराबर है कोई भी व्यक्ति संक्रमित होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है ।जहाँ एक तरफ सरकार कड़े कदम उठा रहे हैं जोड़ापोखर पुलिस द्वारा संवेदनहीनता देखी गई थाने में चालान कटवा रहे लोगों में कॅरोना के प्रोटोकॉल नियम के बारे में आपस चर्चा करते नजर आये ।

Last updated: मई 9th, 2021 by Arun Kumar