Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का इस्तेमाल

कोरोना महामारी से रानीगंज वासियों को थोड़ी राहत क्या मिली सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का इस्तेमाल को सिरे से भूल गए। माँ मनसा पूजा की विसर्जन यात्रा कालेज पारा से धूमधाम के साथ निकाली गई । सभी उम्र वर्ग के बड़े बुजुर्ग महिला बच्चे सभी इस विसर्जन के कार्यक्रम में नित्य संगीत करते देखे गए ।

रानीगंज में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते देख प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही की गई थी। इतना ही नहीं पिछले माह दो दफा रानीगंज में पूर्ण लॉकडाउन की गई थी। उसके पश्चात समय निर्धारित कर बाजार खोलने की सूचना प्रदान की गई। धीरे-धीरे बाजारों में दुकानें खुलने लगी दूर-दराज के लोग भी आने लगे लेकिन आज भी शाम 6:00 बजे के बाद लॉकडाउन कर दी जाती है। इतना ही नहीं अभी भी धार्मिक स्थलों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नोटिस जारी है।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रानीगंज के कॉलेज पारा में माँ मनसा सर्वजनिक पूजा की ओर से भव्य माँ मनसा की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित की गई । विधिवत पूजा-अर्चना भी वहाँ हुई। आज उसकी विसर्जन के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। पुलिस प्रशासन सूत्रों के मुताबिक इस प्रकार की शोभायात्रा व विसर्जन यात्रा के लिए किसी भी प्रकार का ना तो हम लोगों को सूचित की गई और ना ही हम लोग किसी प्रकार के परमिशन दी है हालांकि आज के इस विसर्जन यात्रा को देखकर रानीगंज के वासी बेहद ही असमंजस में दिखे। ऐसा महसूस हो रहा था कि कोरोना महामारी पूरी तरह से समाप्त हो गई है।

Last updated: अगस्त 26th, 2020 by Raniganj correspondent