Site icon Monday Morning News Network

मृत पशुओं को खुले स्थान में फेंक देते हैं लोग, आम जनों को हो रही परेशानी

दशकों बीत जाने के बाद भी मृत पशुओं के निस्तारीकरण की कोई व्यवस्था जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण, शहर वासियों को बहुत सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं । यूं तो आए दिन कहीं ना कहीं मृत पशु, सड़क किनारे नजर आ ही जाते हैं।जिससे राहगीरों ,एवं गाँव वालों को काफी परेशानी होती है। महादेव गंज इशाई टोला में हर 15 -20 दिन में चर्च के बगल में भैंस, गाय, सूअर ,कुत्ता,बकरी जैसे जीवों के मर जाने के बाद रात के अंधेरे में बीच रोड में फेंक देने से, इसाई टोला ग्राम वासियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

जानवरों के मरने के बाद इसी जगह बार-बार फेंके जाने के विरोध में रविवार को गाँव वालों ने रोड को जाम कर मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष पांडे को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj