चौपारण प्रखंड के कमलवार गांव में बीते दिन मंगलवार को रात में कर्बला के पास हजरते हुसैन की याद में जलसा सजाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कमलवार की नौजवान कमेटी के युवा के द्वारा जलसा-ए-पाक का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम को एक से बढ़कर एक नात खां ने अपने नात शरीफ पढ़कर महफिल को सजाया। जिसमें जलसा में शामिल लोगों का सबसे चहीता, मोहम्मद हकीम हाफिज के द्वारा कुरान की पैगाम को दुनिया में फैलाओ इस्लाम बचाओ, अब सर पर कफ़न बांध के मैदान में आओ इस्लाम बचाओ नात शरीफ से लोगो को झूमने पर मजबूर किया। दूसरे नात खाँ हाबुल हकीम साहब ने, कदमों को कहा रांखू की सरकार की बस्ती है, मुस्किल भी जो पेस आए सह लू हस हस के सर कटे पर सर ना झुकाओ, पढ़कर लोगो को झुमाया। तीसरे नात खां मोहम्मद हदीस हाफिज ने कमलवार के लिए नात शरीफ, रखते है जज्बा दिल में कामलवार के नौजवान पढ़कर नौजवानों का दिल जीता।जलसा-ए-पाक को सजाने में कई हाफिज मौलाना एवं कारी ने अपनी भागीदारी देकर जलसा को मुकम्मल किया।
जलसा को मुख्य रूप से सफल बनाने में योगदान रहा, मौलाना एहसान, राजू अंसारी, इलियास अंसारी, शोएब अख्तर, आरिफ अंसारी, बबलू अंसारी, अतहर हुसैन, शमशाद आलम मुख्य रूप से शामिल थे।
जलसा-ए-पाक से कमलवार की कर्बला में रौनक, नात शरीफ की गुनगुनाहट से झूमे लोग

Last updated: जून 8th, 2022 by