Site icon Monday Morning News Network

नालियों का पानी घर में घुसने और कई शिकायतों के बाद भी निदान न होने से परेशान लोग

लोयाबाद का हार्ट (दिल) कहे जाने वाली कॉलोनी दुर्गामंदिर का हाल, नालियों की वजह से बदतर होती जा रही है। यह इलाका निगम के वार्ड 08 में आता है। यहाँ एक पांडेय परिवार नालियों के दुर्गन्ध एवं गंदे नाले की पानी से परेशान है। पाण्डे परिवार की माने तो गन्दी नाले का पानी घरों में घुसने से काफी समय से परेशान है। करीब दो साल से यह परिवार मेयर व निगम पार्षद से समस्या से निजात के लिए गुहार लगा रही है। मेयर साहब को नालियों का हाल व घरों में गंदे नाले का पानी घुसने की तस्वीर व वीडियो उपलब्ध कराया गया है। साल बीतने को है पर कोई पहल नहीं हुआ।

अब पांडेय परिवार मामले को लेकर धनबाद उपायुक्त के पास गए है। पत्र की कॉपी नगर आयुक्त सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य प्रभारी को भी दी गई है। समाज सेवी व पीड़ित परिवार के मुखिया जय प्रकाश पांडेय ने पत्र में कहा कि यह कॉलोनी में श्रमिक आवास है जो विभिन्न कार्य क्षेत्र में कार्यरत है। इन आवासो से गंदे पानी की निकासी हेतु तीन नालियाँ निर्मित है। तीन नालियो का गंदा पानी तथा बरसाती पानी का जमाव जंकशन का निकासी पीसीसी सड़क पर बने 8 ‘फीट संकरे कलभर्ट से निकलता है जो क्षमता से कम है। साथ ही मुहाना हर वक्त जाम रहता है।

फलस्वरूप गंदा पानी व बरसाती पानी पीसीसी मार्ग के ऊपर से निकलते हुए निचले सतह पर बने वार्ड 08 निवासी राधा रमण पाण्डेय के आवास में भर जाता है। जिसके दुर्गन्ध एवं जल जमाव से पूरा परिवार त्रस्त हो जाता है। समस्या से जुड़ा विडियो फुटेज महापौर के वाट्सप पर भी भेजा गया है। पत्र में उन्होंने ने समस्या के निराकरण के सुझाव भी उपलब्ध कराए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे पूरा परिवार परेशान है साथ ही आस-पास के लोग भी परेशान हैं ।

Last updated: जून 10th, 2020 by Pappu Ahmad