Site icon Monday Morning News Network

चुनाव के लिए रानीगंज से चलने वाली 175 में 130 मिनी बस लिए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी

शनिवार को रानीगंज के सैकड़ों के तादाद में यात्री परेशान दिखे इसका मूल कारण रविवार को पुरुलिया तथा बांकुड़ा जिले में होने वाले निर्वाचन के तहत रानीगंज से विभिन्न स्थानों चलने वाली सभी रूटों की 175  मिनी बस में 130 बसें चुनाव के लिए ले लिए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ज्ञात हो कि रानीगंज से लगभग 175 बसें रानीगंज से आसनसोल,रानीगंज से जामुड़िया ,रानीगंज से हरिपुर,रानीगंज से पांडेश्वर, रानीगंज से बांकुड़ा इत्यदि चलने वाले सभी बसों को चुनाव कर्मियों के प्रयोग के लिए ले लिया गया है। सिर्फ 30 बसें ही से विभिन्न रुट में चल रही है ।

आसनसोल सब डिविजन ट्रांसपोर्ट ओनर एसोसिएशन के महासचिव सुदीप राय ने बताया आसनसोल सब डिविजन में चलने वाली 325 बसों  में से 225 बसें  पुरूलिया, झाड़ग्राम तथा बांकुड़ा के लिए ले लिए गए हैं । वहीं अंतिम चरण में होने वाले झारखंड के चुनाव के लिए भी डेढ़ सौ बसें ले ली जाएगी । उन्होंने बताया कि अधिकांश बसों को  चुनाव कार्य के लिए ले लिए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Last updated: मई 11th, 2019 by Raniganj correspondent