Site icon Monday Morning News Network

नए साल की तैयारी में अभी से जुटे लोग, युवाओं में उत्साह

साहिबगंज। वैसे तो नया साल आने में अभी कुछ समय शेष है, लेकिन नई आशाएं, नए सपने और नई उम्मीदों के बीच वर्ष 2021 मनाने की तैयारी में लोग अभी से जुट गए हैं। नए साल को यागदार बनाने के लिए लोग अपने -अपने तरीके से वेलकम करेंगे। कोई घरों में परिवार के बीच,तो कोई पिकनिक स्पॉट पर जाकर नए साल का जश्न मनाने का मन बना चुके हैं।

बहरहाल नूतन वर्ष 2021 के स्वागत के लिए हर कोई अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुट गया है। जिला में पर्यटन स्थल के लिए पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो गया है। लोग नदियों, तालाबों और झरनों में पिकनिक मनाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण का डर भी लोगों को सता रहा है, फिर भी लोग नए साल में मौज-मस्ती,और पिकनिक मनाने में किसी प्रकार की कोर कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहते।हर कोई पूरे जोश से नव वर्ष 2021 की स्वागत के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे हैं, खासकर युवाओं और बच्चों में कुछ ज्यादा ही जोश, जुनून और उत्साह है।

ईधर जिला प्रशासन भी पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि शहर के धोबी घाट, रक्सी स्थान, मोती झरना, जामी मस्जिद, सिंधी दलान सहित दर्जनों स्थानों पर भी नववर्ष के स्वागत के लिए काफी भीड़ उमड़ती है।युवाओं की मौज-मस्ती करती टुकड़ी, धमाचौकड़ी मचाती बालिकाओं तथा नवयुवतियों की मंडलियां, यहाँ के नज़ारे को और भी मनोरम बना देती हैं।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj