Site icon Monday Morning News Network

मरीज को आईसीयू में देने पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया रुपया ऐंठने का आरोप

चिकित्सा लापरवाही से गुस्साये भीड़ को समझाते पुलिस अधिकारी

दुर्गापुर: एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य परिसेवा को दुरूस्त करने के लिए राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों के प्रबंधन व मालिकों के साथ बैठक कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा देने की बात कहतीं है तो दूसरे तरफ राज्य के कई प्रतिष्ठित अस्पताल, मरीजों से रुपये ऐंठने के चक्कर में मरीजों की जान तक ले लेते हैं। इससे भी अस्पताल का पेट नहीं भरता है तो मरे हुआ मरीज को आईसीयू में डाल कर रुपये वसूल करते हैं । इन सब विषय पर राज्य के मुख्यमंत्री को खबर होने के बाद कई बार मुख्यमंत्री निजी अस्पतालों को फटकार लगा चुकी है। इसके बावजूद अब भी कई अस्पताल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । ऐसी ही घटना शनिवार को दुर्गापुर के एक बड़े अस्पताल में देखने को मिली । घटना दुर्गापुर के प्रतिष्ठित “मिशन” अस्पताल की है।

जिसमें परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि रुपया ऐंठने के गरज से बिना कारण बेनाचिती सालबागान के इंद्रा मालिक( 31)को आईसीयू में रखा गया है । मरीज को आईसीयू में रखे जाने का खबर फैलते ही मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में आकर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तोड़-फोड़ की ।

साथ ही अस्पताल के चार कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की भी की जिसमें चार कर्मचारी घायल हो गए । खबर पाकर डीसी इस्ट अभिषेक मोदी,एसीपी विमल कुमार मंडल,सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुँचे । स्थिति को नियंत्रण करते हुए मरीज के परिवार वाले को समझा-बुझा कर शांत कराया । मरीज के पति तापन मालिक ने बताया कि उनकी पत्नी का ईलाज अस्पताल के डाॅ वर्षों लि विगत डेढ़ सदस्य से कर रहे थे । तबीयत खराब होने के कारण इस माह के तीन तारीख को डॉ० आसिफ अली के देख-रेख में भर्ती कराया गया था । किडनी में तकलीफ होने का ईलाज चल रहा था । शुक्रवार को चिकित्सक मरीज को डायलिसिस करने के लिए करने के लिए आईसीयू ले गए , उसके बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया ।

Last updated: जुलाई 8th, 2018 by Pankaj Chandravancee