Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल ने काटी बिजली , ठिठुरती ठंड में आक्रामक हुये लोग , कर्मचारी को खदान में जाने से रोका

ठिठुरती ठंड में बिजली के लिए प्रदर्शन करते लोग

जे के नगर कोलियरी संलग्न इलाके ओल्ड माईनस, मयरा बाँध, जे के नगर में तीन दिनों से ई सी एल अधिकारी के आदेश से बिजली को काट दिया गया। जिससे वहाँ रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है  जबकि  वहाँ रह रहे ई सी एल कर्मचारियों को बिजली दी गई है ।

तीन दिनों से सौ की संख्या में महिलाओं ने जे के नगर कोलियरी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । बीते दिन  ई सी एल अधिकारी ने केन्द्रीय सुरक्षा बल को बुलाकर महिलाओं को समझा कर घर वापस कर दिया गया।

शुक्रवार की सुबह से ही महिलाओं ने आक्रामक रुख अख्तियार कर और दूसरी पाली में ड्युटी जाने वाले सभी काम करने वाले कर्मचारी को खदान के अन्दर जाने नहीं दिया और नारेबाजी करने लगे।

बिजली के लिए विरोध – प्रदर्शन करते लोग

स्थानीय लोगों का आरोप है यहाँ के नेता हमारी कुछ मदद नहीं करते हैं और वो केन्द्र सरकार का हवाला देकर अपनी पिंड छुड़ा लेते हैं । जेमारी गाँव के तपन मुखर्जी  के भाई संजीत मुखर्जी के  ईंट भट्ठे में  बिजली है । जब गाँव में बिजली है तो फिर हमलोगों को क्यों नहीं मिल सकता।

जे के नगर कोलियरी के प्रबंधक , स्थानीय लोगों से किसी प्रकार का कोई संवाद  नहीं करने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

प्रदर्शन कारियों में आशा ,रंजु, धनञ्जय महतो,जीतु पासवान, उपेन्द्र बिंद, विजय पासवान, हीरालाल पासवान, सुनीता बिंद, उस्मा देवी, राजमुनी देवी, गीता देवी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।

समाचार लिखे जाने तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया और लोगों की बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई ।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2019 by Sanjit Modi