Site icon Monday Morning News Network

कोविड वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने किया स्वास्थ्य केंद्र के सामने विरोध प्रदर्शन

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टीकाकरण मिलने की खबर पाकर सुबह से ही वैक्सीन लेने वालों की लंबी लाइन लगने लगी। अलबत्ता भीड़ देख अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह ही घोषणा कर दिया आज वैक्सीन नहीं दिया जाएगा क्योंकि पर्याप्त डोज उपलब्ध नहीं है। यह सुनते ही लाइन में लगे सैकड़ों लोग उतेजित हो गये, और हंगामा करने लगे। मामला बढ़ते देख सलानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुँचकर आम लोगों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। पुलिस एवं अस्पताल अधिकारियोंं ने लोगों को समझाया कि आज कोई वैक्सीन नहीं दिया जायेगा और अब पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर वैक्सीन दी जाएगी।

इस संदर्भ में रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया गया कि आज सभी का टीकाकरण दिया जाएगा लेकिन आज केवल 200 लोगों का ही टीका अस्पताल में उपलब्ध है, जिसके बाद आज इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण संभव नहीं था, जिस कारण टीका देने का फैसला रद्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर वैक्सीन दिया जायेगा। जिससे भीड़ को भी नियंत्रित रह सकेगा।

Last updated: अगस्त 14th, 2021 by Guljar Khan