Site icon Monday Morning News Network

राशन डीलर के विरुद्ध फूटा लोगों का गुस्सा

राशन दुकान के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाती पुलिस

राशन दुकान के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाती पुलिस

रानीगंज (जिला प0 बर्धमान, प0 बंगाल): रानीगंज के वार्ड नंबर 88 के एम एन घोष रोड स्थित राशन डीलर संजीत दे के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया।

राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ लोगों ने लिया हंगामा

उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री ना प्रदान किए जाने एवं एवं उचित माप तोल से उपभोक्ताओं को समान न दिए जाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कुछ ग्राहकों ने राशन डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया।ग्राहकों ने बताया कि राशन डीलर संजीत दे ग्राहकों के साथ वाद विवाद पर हाथापाई पर उतर गया,जिसके कारण उपभोक्ता और भी उत्तेजित हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कारवाई दुकान

खबर पाकर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं उक्त राशन दुकान को ताला लगाया।
उपभोक्ताओं ने बताया कि 4 नंबर राशन डीलर संजीव दे राशन कार्ड धारकों को पुराने राशन कार्ड के हिसाब से कम सामान दे रहे हैं।
सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर उन्हें राशन नहीं मिल पा रही है।
प्रतिवाद करने पर राशन डीलर उनके ऊपर आक्रमक रवैया अपनाते हैं ।
उन्होंने बताया कि उक्त राशन डीलर के व्यवहार से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है
दूसरी ओर राशन डीलर संजीत दें इस विषय में कुछ भी करने से इनकार किया, एवं अपना दुकान बंद कर चला गया।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee