Site icon Monday Morning News Network

डीपीएल ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, कई दुकान व क्लब ढाह दिये , भारी हँगामा

डीपीएल टाउनशिप में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हँगामा किया । लोग बुलडोजर के सामने लेट गए और अवैध निर्माण तोड़ने के कार्य को रोक दिया । घटना की जानकारी मिलने के बाद कोक-ओवेन थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रण में लिए एवं प्रदर्शनकारियों को वहाँ से हटाया ।

डीपीएल टाउनशिप के रास्तों के दोनों ओर बने अवैध दुकानों एवं कई क्लबों को तोड़ दिया गया जिससे क्लब से सदस्य आक्रोशित हो गए और हँगामा करने लगे । उनका कहना था कि क्लब सामाजिक कार्यों में लगी रहती है । सरकार द्वारा हमें अनुदान राशि मिलती है उसके बाद भी इसे तोड़ दिया गया , यह राजनीति प्रेरित कार्य  है ।

दूसरी ओर डीपीएल प्रबंधन कि ओर से कहा गया कि उनकी जमीन पर जो भी अवैध निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधि चला रहे थे सभी को दस दिन पहले नोटिस दिया गया था । अवैध निर्माण नहीं हटाने के कारण आज उसे ढहा दिया गया और आगे भी अवैध निर्माणों को इसी तरह से ढहा दिया जाएगा ।

Last updated: जून 28th, 2019 by Durgapur Correspondent