बहुत धीमे काम और घटिया माल का आरोप
कांकसा सीलमपुर संलग्न के रहने वाले स्थानीय लोगों का आरोप है कि आईमा क्लब से लेकर बागदीपाड़ा तक डेढ़ किलोमीटर रास्ता बनाने में 1 साल बीत चुके हैं फिर भी काम पूरा नहीं हुआ । काम बहुत धीमे गति से चल रही है । इसके साथ घटिया माल दिया जा रहा है । बार-बार बोलने के बाद भी कोई काम नहीं हो रहा है । पंचायत में भी इसकी शिकायत करने पर भी कोई काम नहीं हो रहा है ।
पंचायत सदस्य के घर को प्रदर्शनकारियों ने घेरा
स्थानीय लोगों ने आज सुबह रास्ता का काम बंद कर ठेकेदार को विरोध प्रदर्शन जताते हुए इलाके के पंचायत सदस्य अर्पिता कर्मकार के पति अरविंद कर्मकार के घर को घेर कर विरोध प्रदर्शन जताया । घटना की सूचना पाकर कांकसा थाना घटनास्थल पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझाकर कर हटाया।
पंचायत सदस्य ने प्रदर्शनकारियों को बताया भाजपाई
पंचायत सदस्य के प्रति अरविंद कर्मकार ने कहा कि 23 तारीख को पूरे देश में भाजपा ने फिर से जीत हासिल की है वहीं पश्चिम बंगाल में भी भाजपा को कुछ सीटें मिली है जिसको देखते हुए ही भाजपा के समर्थक रास्ताके काम को बंद कर ठेकेदार के विरोध में प्रदर्शन जताया है। पहले भी काम चल रही थी मगर किसी ने अभियोग नहीं किया कि घटिया माल दिया जा रहा है चुनाव जीतने के बाद ही भाजपा में जोश आई है जिसके कारण अशांति करना चाहती है। साथ ही उन्होने कहा कि पुलिस भी उन लोगों का साथ दे रही है ।