Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग पर इस तरह से लगा दिया बैरिकेड

हिन्दुस्तान केबल्स के नोटिस पर व्यवसायियों द्वारा पथ अवरोध

सालानपुर – हिन्दुस्तान केबल्स बन्दी के बाद केबल्स कर्मियो के काफी समस्या झेलने के बाद अब इलाके के सभी दुकानदारो सभी दुकान को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया । हिन्दुस्तान केबल्स इलाके में कुल छः बाजार हैं जिसमें दुकानों के जरिये 100 ज्यादा परिवारों की रोजी-रोटी जुडी है. दुकान खाली करने के लिए मिले नोटिस के विरोध में बाजार व्यवसाइयों द्वारा रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चित्तरंजन आसनसोल के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया एवं सभी आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया.

फैसला वापस नहीं लिया गया तो आमरण अनशन करेंगे सभी

व्यवसायी संग़ठन के अभय मण्डल ने बताया की इस फैसले से इलाके के 50 से भी अधिक दुकानदार एवं उनके परिवार प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान केबल्स के एस्टेट मैनेजर सरूपलाल ने मित्र दुकानदारो को नोटिस दिया. नोटिस में कहा गया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान खाली करें अन्यथा वर्गफुट के अनुसार सभी को जुर्माना भरना पड़ेगा । बी2 के व्यवसायी अभिजीत चट्टोपाध्याय , सुशान्तो बन्दोपाधायै , न्यू मार्किट के नीलकमल दास ने बताया सभी दुकानदार लगभग 30-40 सालो से दूकान चला रहे हैं. दुकान के लिए अलग अलग फर्नीचर बनाये हैं. और अभी कह रहे हैं दुकान खाली करने के लिए । इसी का विरोध जताते हुए सभी व्यवसाइयों द्वारा रास्ता जाम किया किया गया है , अगर इसका कोई हल निकाला नही गया तो हम सभी आमरण अनशन पर उतर आएंगे ।

विधायक विधान उपाध्याय के रहते किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं

इस मौके पर सालानपुर तृणमूल ब्लाक प्रेसिडेंट ने बाबुल सुप्रियो को कोसते हुए कहा कि वे बड़ी धूमधाम से यहाँ होली खेलकर गये थे . मई में हिन्दुस्तान केबल्स को चालु करने का वादा करके गए थे लेकिन उनके वाडे सब धूल में मिल गए और हजारो लोगो बेरोजगारी पर गए हैं. ये तो एक षड़यंत्र था केबल्स को बंद करने का जो उन्होंने कर दिखाया । लेकिन हमारे विधायक विधान उपाध्याय सबके साथ है इसीलिए किसी को चिन्ता की जरुरत नही है । बाद में विधायक के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया ।

Last updated: नवम्बर 19th, 2017 by kajal Mitra