Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल रीजनल अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए लाये गए 14 लोग , स्थानीय लोगों ने किया हँगामा

प० बंगाल/प0 बर्धमान । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत स्थित ईसीएल रीजनल अस्पताल सालानपुर में रविवार सुबह 14 दिन के क्वारंटाइन पर रखे 30 लोगों को जाँच के बाद छोड़ने के बाद, रविवार की रात तक पुनः14 लोगों को आसनसोल क्षेत्र से लाकर यहाँ क्वारंटाइन में रखा गया है।

जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार को देंदुआ क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलते ही ईसीएल रीजनल अस्पताल के समीप एकत्रित हो कर विरोध करने लगे और बाहर से लाए लोगों को क्वॉरेंटीन से हटाकर अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग करने लगे।

विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अस्पताल से क्षेत्र के लोगों को कभी लाभ नहीं हुआ है और स्थानीय ग्रामीणों को सूचित किए बिना क्वारंटाइन के लिए अचानक इस अस्पताल का उपयोग किया जाने लगा। रविवार सुबह पहले से रखे 30 लोगों को 14 दिनों बाद छोड़ा गया और अब पुनः 7 नए संदिग्ध लोगों को संध्या तक लाया गया, फिर रात में भी 7 और लोगों को लेकर आया गया।

इतना होने के बावजूद आस-पास के क्षेत्र में कोई भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। ब्लीचिंग पाउडर भी प्रशासन द्वारा नहीं छिड़का जाता है। अस्पताल के आस-पास लोग रहते है, दीवार भी नहीं है, और ना ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाता है। जिससे और अधिक संक्रमण फैलने का खतरा बन जाता है, बाध्य होकर हमलोगों को विरोध करना पड़ रहा है।

इधर घटना की सूचना मिलते सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि और किसी भी व्यक्ति को नहीं लाया जायेगा। वहीं पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जायेगा और क्षेत्र में सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीण शांत होकर अपने अपने घर लौट गए।

Last updated: अप्रैल 13th, 2020 by Guljar Khan