Site icon Monday Morning News Network

नदी में फैक्ट्री का मलबा गिरा कर नदी को सुखा दिया, आक्रोशित लोगों ने एसडीओ , पुलिस में की शिकायत

धनबाद-राजगंज थाना के बाहर पीड़ित गाँव के शिकायतकर्ता

धनबाद-राजगंज थाना के बाहर पीड़ित गाँव के शिकायतकर्ता

मधुगोड़ा दलदली स्थित सीताराम सिंह हार्ड कोक भट्टा के द्वारा मधुगोड़ा नदी में अपने फैक्ट्री का मलबा गिरा कर नदी को सुखा दिया गया है। गाँव गंभीर जल संकट से जूझ रहा है।

ग्रामीण चार बार कंपनी के मालिक से मिल चुके है पर हर बार बस आश्वासन मिला है। आज इस समस्या की जानकारी गाँव के स्थानीय नेता राजकुमार रजवार ने छात्र नेता सुमित प्रामाणिक को दिया। सुमित प्रामाणिक के अगुवाई में गाँव वालों ने आज कंपनी के मालिक से बात किया। मालिक ने एक दिन में सफाई काम शुरू करने का आश्वासन दिया।

ये है नदी की स्थिति

सुमित प्रामाणिक की अगुवाई में गाँव का एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में अगर सफाई काम शुरू नहीं होता है तो अनिश्चित कालीन आंदोलन होगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजकुमार रजवार, राज सिंह, भोला भट्टाचार्या, विनोद रजवार, शितेश रजवार, लालबाबू रजवार, पप्पू रजवार, प्रीतम रजवार, मनोज रजवार, प्रेम रजवार, दिनेश रजवार, नंदलाल रजवार, बबलू रजवार, चंद्रिका, रमेश, तपन सहित कई लोग शामिल थे

Last updated: जून 20th, 2019 by News Desk Dhanbad