Site icon Monday Morning News Network

डाबर कोलियरी में कोयला उत्खनन के लिए हो रही पेड़ो की कटाई के खिलाफ खड़े हुये लोग , किया आंदोलन

ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलियरी क्षेत्र के सामडी से रूपनारायणपुर जाने वाले मुख्य सड़क के दोनों साइड स्थित बड़े-बड़े पेड़ को इसीएल प्रबंधन द्वारा धड़ल्ले काटा जा रहा है, मंगलवार को स्थानीय लोगों ने पेड़ो की  कटाई का विरोध करते हुए, कटाई रोक दी । मौके पर स्थित मुक्ताई चंडी आनंद मेला समिति के सभी लोग भी उपस्थित थे।

सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल ने कहा कि कोलियरी के आसपास हजारों की संख्या में पेड़-पौधे थे। जो पर्यावरण के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन जैसे-जैसे ईसीएल का खदान बढ़ता जा रहा है, वेसे वेसे पेड़ों को इसीएल द्वारा अवैध रूप से काटा जा रहा है, जबकि ईसीएल प्रबंधन द्वारा पेड़ लगाने कि दिशा में कोई भी पहल नहीं किया जा रहा है। रही-सही कसर आउटसोर्सिंग कंपनी ने पूरी कर दी।


इसके अलावे ईसीएल के डाबर के उत्खनन परियोजना खदान का विस्तारीकरण लगातार होने से प्रतिदिन पेड़ों की बली चढ़ती जा रही है। सामडी से लेकर डाबर तक भारी मात्रा में पेड़ काटे गए। बीते कुछ महीने पूर्व ईसीएल प्रबंधन द्वारा रांगा क्षेत्र में भी काफी मात्रा में पेड़ काटे गए, लेकिन उसके बदले एक भी पेड़ नहीं लगाए गए। खदानों से जुड़े जानकारों की बात मानें तो कोल अधिनियम के मुताबिक यह नियम बनाया गया है कि खदानों से कोयला निकालने की होड़ में पेड़ों की संख्या कम नहीं हो, जितने पेड़ काटे जाए, उतने ही लगाने का काम किया जाए, लेकिन सलानपुर डाबर कोलियरी में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

इस विषय पर पूछने पर ईसीएल डाबर कोलियरी मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि उनके पास लिखित ऑर्डर है जिसके चलते पेड़ काटा जा रहा है ।लेकिन अभी पेड़ लगाया नहीं गया। उसे बाद में लगाया जाएगा ।

Last updated: जून 2nd, 2020 by Guljar Khan