Site icon Monday Morning News Network

घरों में जलापूर्ति नहीं होने से परेशान लोग पार्षद के आवास पहुँच गए

आसनसोल : एक तरफ आधा भारत बाढ़ की समस्याओं से जूझ रहा है। प० बंगाल में भी बारिश की कोई कमी नहीं हो रही है उसके बाद भी आसनसोल के लोग इस बरसात के मौसम में भी जलसंकट की समस्याओं से जूझ रहे हैं और आए दिन कहीं न कहीं जनाक्रोश की खबरें आती रहती है  ऐसा ही वाकया रविवार को आसनसोल के 40 नंबर वार्ड में हुआ जब घरों में जलापूर्ति नहीं होने से परेशान लोग पार्षद के आवास पहुँच गए ।

घरों में पंप चलाने से अधिकांश लोगों को पेय जल की आपूर्ति न होने से क्षुब्ध नागरिकों ने वार्ड संख्या 40 के पार्षद उषा सिंह से रविवार की सुबह उनके आवास में शिकायत की.

सैकड़ों की संख्या में पहुँचे शिकायतकर्ता महिला पुरुषों ने घरों में पंप चलाने वालों के खिलाफ मेयर जितेंद्र तिवारी एवं स्थानीय पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की. शिकायतकर्ताओं ने पंप से पानी खिंचने से आम लोगों को जलापूर्ति न होने से भारी परेशानी होने की बात कही.

पार्षद प्रतिनिधि सह तृणमूल नेता चंकी सिंह ने उनके साथ मिलकर कई इलाकों में मुआयना कर लोगों से घरों में पंप न चलाने की विनती की. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के दौरान मोटर पंप चलाने से कुछ लोगों को तो पर्याप्त पानी मिलता है परंतु अधिकतर लोगों को जरूरत भर पानी भी नहीं मिल पाता है.

आबादी के साथ-साथ जलापूर्ति नहीं बढ्ने के कारण हो रही है परेशानी – पार्षद उषा सिंह

पार्षद उषा सिंह ने सोमवार को मेयर जितेंद्र तिवारी से मामले की लिखित शिकायत कर वार्ड में मोटर पंप चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने और कार्यवाही किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में वार्ड की आबादी और आवासों की संख्या बढी है परंतु उसके अनुरूप पेय जल आपूर्ति में कोई बदलाव नहीं किये जाने से वार्ड में पेय जल को लेकर समस्या बढी है. उन्होंने कहा कि वे मेयर से मिलकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे.

स्थानीय अरूण चक्रवर्ती ने कहा कि वार्ड के एक तिहाई लोग अपने घरों में मोटर पंप चलाते हैं. जिससे जलापूर्ति के दौरान नलों में प्रेशर कम जाने से बाकी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. मामले को लेकर कई बार नगर निगम मुख्यालय में ज्ञापन भी सौँपा गया. इलाके वासियों ने समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.

Last updated: अगस्त 18th, 2019 by Rishi Gupta